नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का ग्राफ बढ़कर काफी खतरनाक स्तर को पार कर गया है। भारी संख्या में वाहनों के आवाजाही को इसका प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इसके साथ ही प्रमुख त्यौहार दिवाली में बड़ी तादाद में पटाखे फोड़े जाने से भी दिल्ली का वातावरण और अधिक प्रदूषित हो जाता है। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही दिल्ली सरकार ने पटाखों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया। दिल्ली में इस बार भी दिवाली बिना पटाखों के मनाए जाएगी। दरअसल, दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक को 23 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी रोक लगा दी गई है।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल के निर्देश के तहत पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध को बढ़ा दिया है। उन्होंने बताया कि यह 1 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेगा। केंद्र शासित प्रदेश के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट में कहा- दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को लेकर दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net