बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के प्रमोशन को लेकर दायर याचिका में आज शासन ने अपना पक्ष रखा। जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब सभी पक्षों को फैसले का इंतजार रहेगा।
गौरतलब है कि मुकेश गुप्ता के प्रमोशन को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने निरस्त कर दिया था, इसके विरुद्ध मुकेश गुप्ता कैट में गए थे। यहांगुप्ता के पक्ष में फैसला सुनाया गया। इसके विरुद्ध छत्तीसगढ़ की सरकार ने हाई कोर्ट बिलासपुर में अपील दायर की थी, जिसकी आज सुनवाई पूरी हुई। यहां सरकार के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पक्ष रखा। सभी पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। अब कोर्ट के फैसले पर सभी पक्षों की नजरें टिकी हुई हैं। वैसे बता दें कि इस फैसले का इंतजार इसलिए भी विशेष बन जाता है, क्योंकि इसी महीने मुकेश गुप्ता रिटायर्ड भी होने वाले हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…