सीएम भूपेश का तंज, क्या यूपी जैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहती है बीजेपी !
सीएम भूपेश का तंज, क्या यूपी जैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहती है बीजेपी !

रायपुर/बिलासपुर। भारत जोड़ो पदयात्रा में शामिल होने के बाद निजी प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से वे लोग घबरा गए हैं। यह सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है।

बघेल ने कहा, प्रजातंत्र है चुनाव होते रहेंगे, लेकिन सामाजिक समरसता और आपसी भाई-चारा सभी धर्मों के बीच सद्भाव जब तक नहीं होगा, देश आगे नहीं बढ़ेगा। जब-जब समाज में इस तरह का जहर घोला गया, तब-तब देश पीछे गया है।

हेलीपेड पर मीडिया से चर्चा में करते हुए CM बघेल ने कहा कि आज मूल समस्या आम जनता की है। बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को उनके मेहनत का दाम मिले, जवानों को काम मिले। इन मुद्दों के साथ ही समाज में जो घृणा और हिंसा फैलाया जा रहा है उसके खिलाफ में यह पदयात्रा की जा रही है।

उन्‍हाेंने कहा, इस यात्रा से देश में जबरदस्त परिवर्तन आएगा और इससे समाज जुड़ेगा। यही वजह है कि यात्रा से भाजपा में जबरदस्त खलबली मची हुई है। रथ यात्रा, हिंसा और घृणा की राजनीति करने वालों को इस यात्रा से करारी चोट पहुंच रही है।