नई दिल्ली। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को स्कॉटलैंड में निधन हो गया था। उनके सम्मान में आज 11 सितंबर, रविवार को भारत ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और आज के दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

वहीं महारानी के सम्मान में ब्रिटेन में आज से 10 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा। शोक का समय निधन के बाद से ही घोषित किया गया है। बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों को भारी हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था, जब तक कि महारानी का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता, तब तक राजकीय शोक जारी रहेगा।
बता दें कि महारानी का अंतिम संस्कार 10 दिन बाद किया जाएगा। हालांकि अंतिम संस्कार की तारीख घोषित होना अभी बाकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…