महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन पर सियासी बवाल, आपस में भिड़े उद्धव-शिंदे के समर्थक, विधायक पर फायरिंग करने का लगा आरोप
महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन पर सियासी बवाल, आपस में भिड़े उद्धव-शिंदे के समर्थक, विधायक पर फायरिंग करने का लगा आरोप

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गणेश विसर्जन के दौरान एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ता भिड़ गए। आरोप है कि शिंदे के विधायक सदा सरवणकर ने फायरिंग की. उधर, उद्धव ठाकरे के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इन सभी को जमानत मिल गई है. जिसके बाद सभी उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे।

मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें शिंदे के विधायक सदा सरवणकर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने विधायक सदा सरवणकर पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अगर विधायक के पास लाइसेंसी हथियार है तो इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में मिल जाएगी. फायरिंग के आरोपों पर पुलिस का कहना है कि मामले में पर्याप्त साक्ष्य होने चाहिए कि ऐसी घटना हुई है. इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Trusted by https://ethereumcode.net