कोरबा। आज तड़के सुबह 4 बजे जिले के पोंडी उपरोड़ा नेशनल हाईवे 130 पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई जिसमें एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिला और एक बच्चा है. हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं। जिनमें कुछ यात्री गंभीर घायल है। हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर मौजूद है। संजीवनी 112 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 6 लोगों के शव पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं। मृतकों के कुछ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…