transfer update
transfer update See also  ये हैं छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन… अब ऑस्ट्रेलिया की सबसे उंची चोटी पर फहराने जा रहे हैं तिरंगा

कबीरधाम। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने प्रभारी मंत्री के अनुमोदन पर 5 विभागों में जिला स्तर पर तबादला सूची है। इनमे महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य,शिक्षा, राजस्व और आदिमजाति विकास विभाग शामिल हैं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत प्री.मै. आदिवासी बालक छात्रावास चिल्फी में रसोईया (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर पदस्थ काशंराम धुर्वे को आदिवासी बालक आश्रम नेऊर, पो.मै.आदिवासी बालक छात्रावास कवर्धा में चौकीदार (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर पदस्थ अजयशंकर गोप को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कबीरधाम और आदिवासी कन्या आश्रम बोक्करखार में रसोईया (चतुर्थ श्रेणी) के पद पर पदस्थ श्रीमती रामबाई मरकाम को आदिवासी कन्या आश्रम झलमला स्थानांतरित किया है।

इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग कूकदूर में पदस्थ सहायक ग्रेड-01परमेश्वर सिंह ठाकुर को एकीकृत बाल विकास परियोजना सहसपुर लोहारा स्थानांतरित किया है।

कबीरधाम जिले में 3 अन्य विभागों स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व की सूची इस प्रकार है।

राजस्व विभाग :

स्वास्थ्य विभाग :

शिक्षा विभाग :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर