Fire in Hyderabad hotel: हैदराबाद/ सिकंदराबाद । हैदराबाद के होटल में सोमवार रात 10 बजे आग लग गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त इमारत में 25 लोग थे।

Fire in Hyderabad hotel: मौके पर मौजूद कई लोगों ने होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। एक की हालत नाजुक है। कुछ लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से भी कूद गए।

रात में रीचार्ज यूनिट में भड़की आग

Fire in Hyderabad hotel: नॉर्थ जोन DCP चंदना दीप्ति ने बताया कि होटल के ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर रीचार्ज यूनिट थी। आग कल रात करीब 9:30 बजे बेसमेंट में लगी थी जहां इलेक्ट्रिक बाइक रखी थीं।

Fire in Hyderabad hotel: सबसे पहले आग कहां लगी इसकी सूचना नहीं है। आग यहीं से फैली। आग ने पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं काफी ज्यादा भर गया था और दम घुटने से लोगों की जान चली गई।