सीएम भूपेश का तंज, क्या यूपी जैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहती है बीजेपी !
सीएम भूपेश का तंज, क्या यूपी जैसा लॉ एंड ऑर्डर चाहती है बीजेपी !

विशेष संवादाता, रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने व्यस्त कार्यक्रम के बाद भारत जोड़ो यात्रा में एक बार फिर शामिल होने त्रिवेंद्रम रवाना होंगे। श्री बघेल बुधवार को केरल के त्रिवेंद्रम और कोवलल्म के प्रवास पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोवलल्म से बुधवार को आगे कुछ करेगी। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी। बताते हैं की कल वो दिल्ली भी लौट रही हैं। बता दें कोल्लम, त्रिवेंद्रम से 55-60 किमी दूर है।