बड़ी खबरः रविशंकर यूनिवर्सिटी ने 62 पदों पर निकली भर्तियों को किया रद्द, 7 साल से अटकी थी भर्तियां

रायपुर। रविशंकर यूनिवर्सिटी ने 62 पदों पर निकाली गई भर्तियों को रद्द कर दिया है। वहीं रविवि ने अब नये सिरे से 69 पदों पर भर्तियां निकालने का फैसला लिया है। बता दें कि साल 2015 में रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत 62 पदों पर भर्ती निकली थी। मगर 7 साल के बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायी, जिसके बाद भर्ती पक्रिया को नये सिरे से कराने का फैसला लिया है।

यहां गौर करने वाली यह बात है कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की उम्र भी पार हो गई। हालांकि पूर्व के आवेदक और उनकी जमा करीब 12 लाख रूपये की फीस पर अब तक फैसला नहीं हो सका है।

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द ही 69 पदों पर रविवि भर्ती करेगा। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 42, प्रोफेसर के 12 और एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पदों पर भर्तियां होनी हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर में टीचर एजुकेशन की 10 पोस्ट है, जबकि गणित, भौतिक और  एंथ्रोपोलॉजी में 4-4 पदों पर भर्तियां हैं। इसके अलावा अशैक्षणिक पदों में प्रथम व द्वितीय श्रेणी के 10 पदों पर नियुक्ति होनी थी।