रायपुर। Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्र पर इस साल भी परिवार सहित डोंगरगढ़ की नि:शुल्‍क यात्रा कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति द्वारा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए बुधवार से पंजीयन का काम शुरू कर दिया गया है। नौ दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में प्रतिदिन चार बसों की व्यवस्था की गई है।

Shardiya Navratri 2022: प्रतिदिन सुबह नौ बजे रायपुर से डोंगरगढ़ रवाना होकर दर्शन के उपरान्त भेजे यात्रियों को वापस लेकर रात आठ बजे बस वापस आएगी। एक साथ चार बस छूटेंगी और दो फेरे लगाएगी। रात को वापस आने के एक घंटे बाद रात नौ बजे फिर से चारों बस छूटेगी और दूसरे दिन सुबह आठ बजे लौटेगी। यह क्रम नौ दिनों तक चलता रहेगा।

Shardiya Navratri 2022: नवरात्र के पहले दिन 26 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह एवं अन्य अतिथिगण हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना करेंगे। डोंगरगढ़ जाने के इच्छुक श्रद्धालु इंदिरा चौक श्याम नगर स्थित श्री कालीमाता अन्न्दान भंडारा समिति के कार्यालय में सुबह 11 से दो एवं शाम चार बजे से छह बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं।