नड्डा के सेलेक्शन पर भूपेश की चुटकी, कहा दो ने मिलकर एक को चुन लिया, यह कैसा लोकतंत्र ?
नड्डा के सेलेक्शन पर भूपेश की चुटकी, कहा दो ने मिलकर एक को चुन लिया, यह कैसा लोकतंत्र ?

विशेष संवादाता, रायपुर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा कोएक्सटेंशन दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए चुटकी ली है। । सोमवार को भाजपा ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। इस एक्सटेंशन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मिडिया में भी सवाल किया है। उन्होंने पूछा-यह कैसा लोकतंत्र है भाई, दो ने मिलकर एक को चुन लिया, बस हो गया?

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस से चर्चा में कहा, “कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है, यह पूरा देश जानता है। भाजपा के अध्यक्ष का चुनाव हो गया किसी को पता ही नहीं। यह कैसा लोकतंत्र है भाई? दो जने बना दिये बस हो गया! न मीटिंग, न मतदान, न चुनाव की तिथि और अध्यक्ष दोबारा बन गये। भाजपा में कहां आंतरिक लोकतंत्र है। उनका अध्यक्ष तो दोबारा बन गया। किसी को पता चला है, मीडिया में चर्चा हुई है? क्यों नहीं हुई। पूछिए न आप किसी से सवाल। यहां भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के सब नेता हैं उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनके यहां कैसे चुनाव हो गया अध्यक्ष का।’ मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी यह सवाल उछाला है।