पीडब्ल्यूडी नाकाम इसलिए अब कलेक्टर रखेंगे जर्जर सड़कों की निगरानी
file photo

विशेष संवादाता, रायपुर
प्रदेश के औद्योगिक जिलों की खस्ताहाल सड़कों की निगरानी के लिए अब पीडब्ल्यूडी सचिव ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निगरानी रखने को कहा है। लगातार पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारीयों की नाकामी की वजह से रायगढ़ की जर्जर सड़कों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराज़गी जाहिर किया था। इसके बाद ईएनसी भतपहरी पर इसकी गाज गिरी थी।


छत्तीसगढ़ में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद अब पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में सभी कलेक्टरों से उनके जिले में चल रहे रोड प्रोजेक्ट्स की निगरानी के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी सचिव ने बकायदा कुछ सड़कों के प्रोजेक्ट्स का भी उल्लेख किया है, जिसे लेकर हर हफ्ते टाइम लिमिट की बैठक में चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हाल ही में सीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बैठक में सड़कों की स्थिति को लेकर भी आगबबूला हो चुके हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इएनसी को भी हटाने के निर्देश दिए थे। बैठक में सीएम ने कहा था कि वे हफ्तेभर में फिर से समीक्षा करेंगे। इसी का नतीजा है कि पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी परदेसी कलेक्टरों को निगरानी करने की अपील किये हैं।