यहां दुबला-पतला रावण बनाया..!

धमतरी। नगर निगम, धमतरी द्वारा यहां के गौशाला मैदान में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें रावण का जो पुतला तैयार किया गया था, उसे लेकर निगम की जमकर किरकिरी हुई। सोशल मीडिया में लोग लगातार कमेंट कर रहे थे। इस बात को संज्ञान में लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

धमतरी निगम प्रबंधन की ओर से आयोजित दशहरा उत्सव के लिए जो रावण बनाया गया था, वह काफी दुबला-पतला था। जब उसे जलाया गया तो कुछ ही मिनटों में रावण जल गया लेकिन उसके सारे सर बच गए, जिन्हें बाद में अलग से निकालकर जलाया गया। इस मामले को लेकर जब मीडिया में भरी किरकिरी हुई तो इस बात को महापौर विजय देवांगन ने तुरंत संज्ञान में लिया। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद प्रभारी आयुक्त ने तत्काल सम्बन्धित प्रभारी को निलंबित करते हुए अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

इस आदेश में कहा गया राजेन्द्र यादव, सहायक ग्रेड 3 नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा दशहरा उत्सव वर्ष 2022 हेतु रावण का पुतला तैयार कराने में घोर लापरवाही बरती गई है जिससे निगम की छवि धूमिल हुई है। उपरोक्त कारणों के दृष्टिगत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी संबंधित कर्मचारी अपनी उपस्थिति मुख्य कार्यालय में नियमित रूप से देंगे। वे अपना संपूर्ण कार्यभार सामर्थ रणसिंह सहायक ग्रेड 3 नगर पालिक निगम धमतरी को सौंपकर प्रभार प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस कार्रवाई के अलावा रावण के निर्माण से जुड़े अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर