कोच्चि। देश के युवाओं को नशे की दलदल की ओर ले जाने के लिए पाकिस्तान द्वारा लगातार साजिश के तहत भारत में बड़ी संख्या में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। लेकिन उनके इस नापाक इरादों को इंडियन नेवी के जवानों ने आज नाकाम कर दिया है। इंडियन नेवी और एनसीबी को समंदर में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । कोच्चि के तट के पास समंदर में एक पाकिस्तानी नाव से 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है । इतना ही नहीं, एजेंसी ने 6 विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है ।
एनसीबी याना नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों का दावा है कि पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट से जब्त 200 किलोग्राम हेरोइन की कीमत 2000 करोड़ रुपए है. सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नागरिक पाकिस्तानी हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि स्वापक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और भारतीय नौसेना के संयुक्त अभियान में यह मादक पदार्थ जब्त किया गया ।