श्रीनगर। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण होने के कारण जम्मू -कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। जिसके कारण साल भर देश-विदेश से पर्यटकों का दल यहां पर्यटन के लिए आते रहते हैं । लंबे समय से यहां धारा 370 के कारण आतंवाद एक बड़ी समस्या बन गई थी, जिसे केंद्र सरकार द्वारा हटा दिया गया है । जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद यहां आतंकी गतिविधियों में कमी आई है और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है।  जम्मू कश्मीर में इस साल अब तक रिकॉर्ड 1.62 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू कश्मीर की यात्रा की, जो आजादी के बाद से सबसे अधिक है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बृस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि यह केंद्र शासित प्रदेश के संपूर्ण विकास और बदलाव का गवाह है। उन्होंने कहा कि तीन दशकों के बाद कश्मीर लाखों पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।
पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि यह कश्मीर पर्यटन के स्वर्ण युग की वापसी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर आने वाले पर्यटकों की रिकॉर्ड संख्या केंद्र शासित प्रदेश में हुए समग्र विकास और बदलाव को दर्शाती है।
प्रवक्ता ने कहा कि पर्यटन जम्मू कश्मीर में रोजगार का सबसे बड़ा स्रोत है और जनवरी, 2022 से अब तक 1.62 करोड़ पर्यटकों ने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है, जो स्वतंत्रता के 75 वर्षों में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि इस साल के पहले आठ महीनों में 3.65 लाख अमरनाथ यात्रियों सहित 20.5 लाख पर्यटकों ने कश्मीर की यात्रा की।