Wildlife Conservation Week : सीएम भूपेश ने रखा 3 शेर शावकों का नाम, 10 नए बाड़ों का लोकार्पण
file photo

विशेष संवादाता, रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के अवसर पर आज शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर वे जंगल सफारी नवा रायपुर में शेर के तीन शावकों का नामकरण किये और वन्यप्राणियों के लिए निर्मित 10 बाड़े का लोकार्पण भी किये। अरपा, पैरी, शबरी नामकरण किया गया।


वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के मौके पर सीएम हाउस में वन मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक धनेंद्र साहू, विधायक अरुण वोरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) पी वी नरसिंग राव, सचिव वन प्रेमकुमार, वन संरक्षक संचालक जंगल सफारी नवा रायपुर श्रीमती एम मर्सिबेला तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बता दें सीएम भूपेश बघेल ने आज 10 नए बाड़ो के नाम जंगली कुत्ता, भेड़िया, बायसन, चीतल, सांभर, चिंकारा, साही, नेवला, मुस्कबिलाव एवं सर्प संसार रखा। इस तरह अब जंगल सफारी में बाड़ो की कुल संख्या बढ़कर 28 हो गई है।