नई दिल्ली। राजद सुप्रीम और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। दरअसल, सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पूरा का पूरा मामला उस वक्त का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आपको बता दें कि लालू यादव मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार-1 के दौरान रेल मंत्री थे। इस मामले में सीबीआई ने 18 मई 2022 को एफआईआर दर्ज की थी। लालू यादव के अलावा इसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव समेत अन्य लोगों के भी नाम है। हाल में ही इस मामले को लेकर लालू के कई करीबियों के यहां छापेमारी भी की गई थी।
चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी
जानकारी के मुताबिक के यह भर्ती घोटाला 2004 से 2009 के बीच का है। लालू यादव पर आरोप है कि जब वह रेल मंत्री थे तो उन्होंने नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए थे। इस मामले में लालू यादव के बेहद करीबी रहे भोला यादव को सीबीआई ने पहले ही गिरफ्तार किया था। लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान भोला यादव उनके ओएसडी थे। कुल मिलाकर देखें तो हाल के दिनों में लालू यादव भाजपा पर जबरदस्त तरीके से आक्रामक हैं। ऐसे में इस चार्जशीट के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Trusted by https://ethereumcode.net