नई दिल्ली । गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान नौसेना का लड़ाकू विमान MiG 29K क्रैश हो गया  । भारतीय नौसेना ने जानकारी दी कि एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया  । पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


वहीं, इस विमान क्रैश हादसे पर भारतीय नौसेना ने कहा कि घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (बीओआई) को आदेश दिया गया है  । फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है।