Ed ने कोर्ट मे बताया IAS बिश्नोई के यहां मिला इतना माल, 14 दिन की मिली रिमांड
Ed ने कोर्ट मे बताया IAS बिश्नोई के यहां मिला इतना माल, 14 दिन की मिली रिमांड

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के दौरान काली कमाई की रकम में इज़ाफ़ा हुआ है। ऐसी खबर है कि IAS बिश्नोई पर ईडी का घेरा इसलिए भी सख्त किया गया है, क्योंकि उनके घर से जांच टीम को लाखों रूपये की नकदी और गोल्ड-डायमंड मिला है। ईडी ने आईएएस अधिकारी समीर बिश्नोई के ठिकाने से चार किलो सोना, बीस कैरेट हीरा के अलावा 47 लाख रूपये नकदी रकम बरामद किया है। ऐसे में जांच टीम को अन्य कारोबारियों और ट्रान्सपोटर्स से भी मोटी रकम मिली है।

पहली बार ईडी ने स्पेशल कोर्ट में आईएएस बिश्नोई समेत अन्य गिरफ्तार आरोपियों लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल को भी पेश किया है। सभी की रिमांड के लिए प्रस्तुत आरोपियों के संबंध में खासकर आईएएस समीर बिश्नोई से मिली रकम का खुलासा कोर्ट में किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी तीनों की 14 दिन की रिमांड मांग रही है। अब देखना है कि ईडी कोर्ट से कितने दिनों की रिमांड मिलती है। कोर्ट में आईएएस अधिकारी की रिमांड नहीं दिए जाने के लिए कई नमी वकील भी जिरह कर रहे थे।