गोवा से आ रहे स्पाइसजेट के एक विमान को बुधवार रात हैदराबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। डीजीसीए के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की जांच चल रही है। अधिकारियों ने बताया है कि विमान के केबिन में धुआं दिखने के बाद बुधवार की देर रात विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

डीजीसीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की स्क्रैच आ गई। हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक Q400 एयरक्राफ्ट VT-SQB में 80 यात्री सवार थे। उक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण बुधवार की नौ विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। यह घटना रात के करीब 11 बजे की है।

बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन हाल के दिनों में परिचालन की परेशानियों और वित्तीय बाधाओं का सामना कर रही है। यह पहले से ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की निगरानी में है। नियामक ने एयरलाइन को 29 अक्तूबर तक अपनी कुल उड़ानों में से केवल 50 प्रतिशत का ही संचालन करने का निर्देश दिया था।