छत्तीसगढ़िया भोजन

जांजगीर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम साराडीह के नवाडीह के बाबूलाल माली के घर पहुंचे। यहां माली के परिवार ने उत्साह एवं आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

माली के घर पर भूपेश बघेल और अन्य अथिति जनों ने पारम्परिक भोजन किया। मुख्यमंत्री को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़िया भोजन दाल, चावल, रोटी,लाल भाजी, मखना भाजी, चुनचुनिया भाजी, इडहर, झुनगा, मुनगा भाजी, पैरा पुटु, तरोई, जिमी कांदा, पोई भाजी, पनीर मटर, फूलगोभी मटर, पताल चटनी, लाई बड़ी, बिजोरी बड़ी, ठेठरी खुरमी, अरसा आदि व्यंजन परोसा गया। सादगीपूर्वक भोजन ग्रहण कर मुख्यमंत्री ने माली के परिवार वालों का हाल-चाल पूछा और स्नेह के साथ परोसे गए स्वादिष्ट भोजन के लिए उनको धन्यवाद दिया। उन्होंने परिवार वालो को उपहार भी प्रदान किया।

भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों और जन-प्रतिनिधियों ने अनेक मांगें रखीं। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने यहां अनेक घोषणाएं की, जो इस प्रकार है :
-ग्राम मुक्ता के गौठान में समतलीकरण एवं मुरूमीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति। ग्राम पंचायत मुक्ता से जनपद पंचायत मालखरौदा के आगे सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति। ग्राम मुक्ता में सामुदायिक भवन की स्वीकृति, लागत 7 लाख रुपए ग्राम जमगहन के खनती तालाब में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की घोषणा। ग्राम मुक्ता के मुक्तिधाम में अहाता और शेड निर्माण कार्य की घोषणा। ग्राम मुक्ता के मुड़ातालाब में तटबंध (दीवाल) निर्माण कार्य।

ग्राम पंचायत मालखरोदा में मुख्यमार्ग कलमी, नहरपार से चिखली, छोटेकोट, सिघरा होते हुए बेल्हाडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा, ग्राम पंचायत सिघरा में महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए एन.आर.एल. एम डोम निर्माण कार्य की घोषणा। ग्राम पंचायत सारसडोल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को नवीन हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा। ग्राम जमगहन व सुलौनी में शासकीय हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा। ग्राम मुक्ता में नवीन हाई स्कूल की घोषणा। नगर पंचायत अडभार में मां अष्टभुजी देवी की नगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा। मालखरौदा में युवा प्रशिक्षण केंद्र में अहाता निर्माण की घोषणा। खर्री गांव में पुल निर्माण की घोषणा ।