नई दिल्ली : इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को पुरे देश में धूम-धाम से मनाई जाएगी। लोग दिवाली के दिन पटाखे फोड़ते है,लेकिन इस साल दिल्ली के लोग पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे। इस वर्ष दिल्ली में पटाखों और पटाखों के निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल होगी।

पर्यावरण मंत्री ने गोपाल राय ने बताया कि अगर कोई पटाखे फोड़ता या खरीदता पाया जाता है तो उसपर 200 रुपये का जुर्माना और छह महीने की जेल होगी। दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए कुल 408 टीमें गठित की गई हैं।