रायपुर। आपने अक्सर अदलातों में सुनवाई के दौरान किंग पिन शब्द का उपयोग सुना होगा। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि किंग पिन का असली मतलब क्या होता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम इस लेख में बता रहे हैं किंग पिन का मतलब

क्या होता है किंग पिन

साधारण से शब्दों में किंग पिन का मतलब होता है घूमने वाले पुर्जे की धुरी जिसके चारो ओर पहिया या वह वस्तु घूमती रहती है। अन्य शब्दों में इसे आप सूत्रधार या सरगना भी कह सकते हैं। इसके अलावा द किंग पिन (विल्सन ग्रांट फिस्क) मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक्स में दिखाई देने वाला मशहूर विलेन है।

छत्तीसगढ़ के संदर्भ में इन दिनों किंग पिन शब्द का इस्तेमाल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्रवाई के बाद हो रहा है। प्रदेश में अभी कोयला घोटाला याने 25 रुपए टन की अवैध वसूली मामले में कार्रवाई जारी है। इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई समेत तीन अभियुक्तों की रिमांड ईडी को मिल चुकी है। इसमें आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई, व्यवसायी सुनील अग्रवाल और फरार व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को रिमांड पर लिया गया है।
ईडी के 12-पेज के रिमांड आवेदन में कहा गया है कि “जबरन वसूली सिंडिकेट” एक सुनियोजित साजिश के रूप में चलाया गया था और डिलीवरी ऑर्डर खदान से कोयला ले जाने वाले ट्रक के लिए आवश्यक था, जो अवैध लेवी के भुगतान के बाद ही जारी किया जाता था। इन सब के बीच एक ऐसा नाम सामने आया है जो अब प्रदेश में किंग पिन की भूमिका में उभरे हैं।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में हुए इस कोयले घोटाले में सूर्यकांत तिवारी भी ठीक किंग पिन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ईडी की जांच के हर तार सूर्यकांत से ही जुड़ रहे हैं। यानी कि इस 500 करोड़ की उगाही का खेल में सूर्यकांत का गैंग ही सामने आ रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…