रायपुर। ईडी ने शुक्रवार को समीर विश्नोई समेत 3 लोगों को ईडी के स्पेशल कोर्ट में आज पेश किया था। जिसमें तीनों आरोपियों से और पूछताछ के लिए 6 दिन का और वक्त मांगा है। आईएएस विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुशील अग्रवाल बीते 8 दिनों से ईडी की रिमांड में थे।

बता दें कि ईडी ने आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और दो व्यापारियों को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। रायपुर कोर्ट में ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने सात दिन ही मंजूर किया।
ED ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला। इस पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल कैश और गोल्ड को ED ने 6.5 करोड़ का बताया था। छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ED ने एक साथ कई जगहों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…