सीएम भूपेश धनतेरस खरीदी के लिए निकले मालवीय रोड बाजार
सीएम भूपेश धनतेरस खरीदी के लिए निकले मालवीय रोड बाजार

विशेष संवादाता, रायपुर


सीएम भूपेश के सरल सुलभ अंदाज़ से सभी उनके कायल हो गए। राजधानी के मुख्या बाजार में मुख्यमंत्री दिवाली की खरीदी करने अचानक जनता के बीच पहुंचे थे। उन्होंने किसी आम नागरिक की तरह गोलबाज़ार से दिए, कलश और धान की बालियों से बने झालर ख़रीदे तो रोड साइड में बैठे लोगों से पूजन सामग्री लिए। अपने बीच मुख्यमंत्री को बाजार में खरीदी करता देख भीड़ जमा हो गई थी। रायपुर वासियों से में मिलते भी रहे और लोगों में भी उनसे हाथ मिलाने की होड़ मच गई। सीएम भी अपने ठेठ अंदाज़ में मोल भाव करते भी दिखे।

उन्होंने जब सामान की कीमत पूछे और पैसे देने लगे तो दुकानदार उनसे पैसे लेने से इंकार कर दिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने उन्हें धनतेरस की खरीदी का पैसा दिया। इसके बाद गोलबाज़ार से निकलकर मालवीय रोड की तरफ सीएम निकल गए। रायपुर की सबसे पुराणी मिठाई दुकान से उन्होंने मिठाईया भी खरीदी। मिठाई को पहले चखकर भी देखा। सीएम भूपेश के साथ उनकी सुरक्षा और काफिले के अलावा विधायक कुलदीप जुनेजाएसपी, आईजी, कलेक्टर और महापौर भी साथ थे।