How Did CM Bhupesh Taunt Ex CM Raman - CM भूपेश ने कहा कमांडों से घिरे रमन जनता, कार्यकर्त्ता से दूर हो रहे…. क्यों कहा ऐसा ?
How Did CM Bhupesh Taunt Ex CM Raman - CM भूपेश ने कहा कमांडों से घिरे रमन जनता, कार्यकर्त्ता से दूर हो रहे…. क्यों कहा ऐसा ?

विशेष संवादाता, रायपुर

छत्तीसगढ़ में उपनिरीक्षक के 975 पदों के लिए 6 नवंबर को होने वाली लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में चार दिन पहले ही व्यापमं ने परीक्षा की तिथि घोषित की थी, लेकिन अचानक परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी गई है। देखें व्यापमं द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई है।

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कस्ते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने राज्य की भूपेश सरकार द्वारा निरस्त की गई एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाखों युवाओं को रोजगार देने की घोषणा और 75 हज़ार को नियुक्ति पत्र दिए जाने की तुलना की है।

रमन ने अपने ट्वीट में कहा है कि एक तरफ माननीय @narendramodi… जी की सरकार आज युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है, वहीं छःग में CM @bhupeshbaghel… SI भर्ती स्थगित कर उनके रोजगार छीन रहे हैं। इतिहास में पहली बार कोई परीक्षा “अपरिहार्य” कारण से स्थगित हुई है, भूपेश सरकार ने युवाओं का भविष्य को ताक पर रख दिया है।