बड़ी खबर

रायपुर। दिवाली से पहले वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने 2015 बैच के IFS मनीष कश्यप का निलंबन खत्म कर दिया गया है। बता दें कि भेंट मुलाकात के दौरान सूरजपुर में कश्यप के खिलाफ अनियमित की शिकायत मिली थी।

आवर्ती चराई योजना में अनियमितता की शिकायत के चलते उन्हें सस्पेंड किया गया था। मनीष तब सूरजपुर के डीएफओ थे। सीएम ने डीएफओ और रेंजर को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दिए थे।हालांकि, बाद में यह जानकारी सामने आई कि कश्यप की पोस्टिंग से पहले अनियमितता हुई थी। कश्यप को जो आरोप पत्र जारी किया गया था, उसके जवाब से संतुष्ट होने और पीसीसीएफ के अभिमत के आधार पर बहाल करने का निर्णय लिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर