त्योहारी मौसम में ऑफर्स के चक्कर में आप हो सकते हैं ठगी का शिकार, इस नंबर पर करें शिकायत

टीआरपी डेस्क। त्योहारी सीजन में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। दरअसल इन दिनों लोग बाजार में जाने की बजाय घर पर बैठकर आराम से ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस दौरान पेमेंट के लिए ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल भी किया जाता है।

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और UPI जैसे ऑप्शन का इस्तेमाल करके शॉपिंग की जाती है। अगर इस दौरान आपने सावधानी नहीं बरती को आप भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। त्योहार के मौके पर कई कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स देती हैं। इसका फायदा साइबर ठग उठाते हैं। कई बार फर्जी कंपनियों के द्वारा फर्जी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन दिखते हैं। जैसे ही आप जैसे ही आप उनके जाल में फंसे, आप ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए आपको बेहद सजग रहने की जरूरत है।

इस तरह बचें फ्रॉड से

फेक ऐप डाउनलोड ना करें

आज कल बहुत सारे फेक ऐप बाजार में आ गए हैं। अगर आपको किसी भी एप पर संदेह हो उसे डाउनलोड न करें। उदाहरण के तौर पर आजकल लोगों के मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है, आप अपडेट करवा लीजिए। वरना आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। ऐसे में लोग उस मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल करते हैं, कॉल उठाने वाला आपसे एक ऐप डाउनलोड करवाता है। जिसके बहाने वह ठगी का शिकार हो जाता है।

फ्रॉड मेल से बचें

कोई भी संदिग्ध मेल को ना खोलें। अगर खोल भी लिया है तो उसमें दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें। ऐसे मेल को तुरंत अपने मेल बॉक्स से हटा दें।

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दूर रहें

सोशल मीडिया के जरिए भी साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा रहा है। आपके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कोई अनजान आपसे पहले दोस्ती करता है, फिर वह आपको गिफ्ट भेजने की बात करता है। वह आपको कहेगा कि मैं विदेश से आपके लिए बेशकीमती गिफ्ट भेज रहा हूं, आपको केवल कस्टम ड्यूटी देनी होगी। इसके बहाने आपसे आपका पता और मोबाइल नंबर ले लेता है। फिर एक दिन किसी का कस्टम ऑफिसर बनकर कॉल आता है कि आपका सामान आ गया है, आप कस्टम ड्यूटी पे कर दिजिए। फिर वह आपसे अपने अकाउंट में कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे ट्रांसफर करवा लेता है।

पासवर्ड बदलते रहें

अपने सोशल मीडिया अकाउंट या बैंक अकाउंट्स का पासवर्ड वक्त-वक्त पर बदलते रहें। पासवर्ड क्रिएट करते समय ध्यान रखें कि पासवर्ड स्ट्रांग रखें। कई बार लोग याद रखने के चक्कर में सभी तरह के अकाउंट्स का एक ही पासवर्ड रखते हैं। लेकिन आपको इससे बचना चाहिए। ऐसे में आपके ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI पिन भी अलग-अलग रखें और उन्हें कुछ समय बाद बदलते रहें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • फ्री wifi, पब्लिक साइबर कैफे का इस्तेमाल ना करें
  • फ्रॉड कॉल से बचें, OTP शेयर ना करें
  • UNSECURED साइट ना खोलें

ठगी का शिकार होने पर क्या करें

अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं तो तत्काल साइबर क्राइम सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसी के साथ जिस भी माध्यम जैसे कार्ड या नेट बैंकिंग से फ्रॉड हुआ है। उसे ब्लॉक करा दें और बैंक में भी अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दें। आप हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर