नई दिल्ली। दीपावली की पूर्व संध्या पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाएंगे। प्रधानमंत्री भगवान राम की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। वे भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करेंगे इसके साथ भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी करेंगे ।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती में शामिल होंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत होगी।