Diwali Pujan Samagri List:आज (24 अक्टूबर) दिवाली का त्योहार पुरे भारत में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा अर्चना करने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और जीवन भर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.

दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त (Diwali 2022 Pujan Shubh Muhurat)

कार्तिक अमावस्या तिथि आरंभ – 24 अक्टूबर 2022, शाम 05.27
कार्तिक अमावस्या तिथि समाप्त – 25 अक्टूबर 2022, शाम 04.18
लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल मुहूर्त (शाम)- 24 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 2 मिनट- 08 बजकर 23 मिनट तक
लक्ष्मी पूजा निशिता काल मुहूर्त (मध्यरात्रि) – 24 अक्टूबर 2022 को रात 11 बजकर 46 मिनट से – 25 अक्टूबर 2022 को 12 बजकर 37 मिनट तक

दिवाली पूजन सामग्री लिस्ट (Diwali Pujan Samagri List)

भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की नई मूर्ति
बही-खाता
देवी लक्ष्मी के लिए एक लाल रेशमी कपड़ा और एक पीला कपड़ा
भगवान के आसन के लिए एक लाल कपड़ा
मूर्ति रखने के लिए लकड़ी का स्टूल
पांच बड़े मिट्टी के दीपक
25 छोटे मिट्टी के दीपक
एक मिट्टी का कलश
ताजे फूलों से बनी कम से कम तीन माला
बिल्वपत्र और तुलसी पत्ती
मिठाई, फल, गन्ना, लावा
3 मीठा पान
दूर्वा घास
पंच पल्लव
जनेऊ, कपूर
दक्षिणा, धूप,
गेंहूं, खील, बताशे, स्याही, दवा।

मां लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि (Diwali 2022 Puja Vidhi)-

सबसे पहले पूजा का संकल्प लें।
श्रीगणेश, लक्ष्मी, सरस्वती जी के साथ कुबेर जी के सामने एक-एक करके सामग्री अर्पित करें।
इसके बाद देवी-देवताओं के सामने घी के दीए प्रवज्जलित करें।
ऊं श्रीं श्रीं हूं नम: का 11 बार या एक माला का जाप करें।
एकाक्षी नारियल या 11 कमलगट्टे पूजा स्थल पर रखें।
श्री यंत्र की पूजा करें और उत्तर दिशा में प्रतिष्ठापित करें।
देवी सूक्तम का पाठ करें।