दिग्गजों ने जताया इन 30 स्टॉक्स पर भरोसा, अगली दीवाली तक हो सकती है मोटी कमाई

बिजनेस डेस्क। दीवाली के शुभ अवसर पर शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त सत्र आयोजित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया निवेश आपके लिए शुभ रहता है। अगर आप भी इस अवसर पर शुभ निवेश करना चाहते हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे हैं कि निवेश किसमें करें तो इसमें हम आपकी मदद करेंगे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अगले साल शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि आने वाले समय में मंदी की आशंकाएं घटने के साथ ही रिकवरी में निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने एस्टर डीएम हेल्थकेयर में 278 के लक्ष्य के साथ, भारत डायनेमिक्स में 1022 के लक्ष्य के साथ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 123 के लक्ष्य के साथ, बिरला कॉर्पोरेशन में 1069 के लक्ष्य के साथ, सिप्ला में 1283 के लक्ष्य के साथ, दीपक फर्टिलाइजर में 1058 के लक्ष्य के साथ, आईसीआईसीआई बैंक में 999 के लक्ष्य के साथ, रेल विकास निगम लिमिटेड में 42.25 के लक्ष्य के साथ, सन टीवी नेटवर्क में 624 के लक्ष्य के साथ और टीसीएस एक्सप्रेस में 2169 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। ब्रोकिंग फर्म ने स्टॉक में गिरावट आने पर खरीद की सलाह दी है और इसके लिए भी कीमतों के स्तर दिए हैं।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट

वहीं आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एक्सिस बैंक में 970 के लक्ष्य के साथ, सिटी यूनियन बैंक में 215 के लक्ष्य के साथ, अपोलो टायर्स में 335 के लक्ष्य के साथ, आयशर मोटर्स में 4170 के लक्ष्य के साथ, कोफॉर्ज में 4375 के लक्ष्य के साथ, लेमन ट्री होटल्स में 110 के लक्ष्य के साथ, हेल्थकेयर होटल्स में 345 के लक्ष्य के साथ, लॉरेस लैब्स में 675 के लक्ष्य के साथ, हैवेल्स इंडिया में 1650 के लक्ष्य के साथ और कंटेनर कॉर्प में 890 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है।

मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल ने आईडीएफसी में 100 के लक्ष्य के साथ एक्सिस बैंक में 1000 के लक्ष्य के साथ, आदित्य बिरला फैशन में 390 के लक्ष्य के साथ, सिमेंस में 3500 के लक्ष्य के साथ, भारती एयरटेल में 900 के लक्ष्य के साथ, कोचीन शिपयार्ड में 600 के लक्ष्य के साथ, दीपक नाइट्रेट में 2700 के लक्ष्य के साथ, टाटा कैमिकल्स में 1400 के लक्ष्य के साथ, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 2800 के लक्ष्य के साथ और ट्रेंट में 1650 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह है।