भिलाई।CG News: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिला में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने कई मेडिकल स्टोर्स में एक साथ छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर्स में प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की बिक्री होना पाया गया।

CG News: छापे के बाद एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। वहीं 7 मेडिकल स्टोर को 3 से 10 दिनों तक के लिए सस्पेंड किया गया। 4 मेडिकल स्टोर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

CG News: खाद्य एवं औषधि विभाग दुर्ग के निरीक्षक बृजराज सिंह ने बताया कि दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने नशीली दवाओं की ब्रिकी करने वाले मेडिकल स्टोर्स की जांच के निर्देश दिए हैं। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम के निर्देश पर संयुक्त टीम खुर्सीपार क्षेत्र में कुल 14 मेडिकल स्टोर्स में छापेमार कार्रवाई की।

इन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई

CG News: विभाग ने मेसर्स विनय मेडिकल स्टोर्स, अग्रसेन चौक का लाइसेंस 10 दिन के लिए निलंबित किया है। मेसर्स जीवन मेडिसिन सेंटर 5 दिन, दुर्ग मेसर्स लक्ष्य मेडिकल, भिलाई 3 दिन, मेसर्स भारत मेडिकल कसारीडीह दुर्ग का लाइसेंस सस्पेंड किया गया।

CG News: वहीं मेसर्स सिन्हा मेडिकल स्टोर्स, जामगांव, पाटन का लाइसेंस 5 दिन, मेसर्स विजय मेडिकल स्टोर्स, पाटन 5 दिन, मेसर्स देवांगन मेडिकल स्टोर्स, पाटन, 5 दिन, मेसर्स जलाराम मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स दुर्ग का लाइसेंस 3 दिन के लिए निलंबित किया गया है। इसके साथ ही खुर्सीपार क्षेत्र में 4 फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।