Twitter को संभालते ही Elon Musk ने किया बड़ा धमाका… यूजर्स को मिलेगी यह सुविधा

टेक डेस्क। Twitter अब पूरी तरह से Elon Musk का हो चुका है, और पराग अग्रवाल को कंपनी के सीईओ पद से हटाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एक ही दिन में इस बड़े बदलाव के बाद ट्विटर पर यूजर्स को जल्द ही धमाकेदार फिचर्स मिलने जा रहा है। जिससे उन्हें खास सहूलियत मिलेगी।

क्या है ट्विटर का नया फीचर

आपको बता दें कि ट्विटर पर अब यूजर्स को एक नया फीचर देखने को मिलेगा जिसे डाउनवोट का नाम दिया गया है। जब आप कोई ट्वीट करते हैं तो कई बार उस पर लोग अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और इस बात से काफी सारे यूजर्स को दिक्कत भी होती है। इस समस्या से निपटने के लिए यह नया डाउन वोट फीचर उतारा गया है। इसके आने के बाद यूजर्स को अब अभद्र टिप्पणियों और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

क्या है इसकी खासियत

अगर बात करें इस फीचर की खासियत की तो अगर आपको किसी व्यक्ति का ट्वीट पसंद नहीं आता है तो आप उस पर डाउनवोट कर सकते हैं। यह फीचर पोस्ट के रिप्लाई के लिए मार्केट में उतारा गया है जो किसी का अपमान नहीं करेगा और ना ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने की परमिशन देगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर