टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह डीएम से पूछ रहे हैं कि क्या आप शराब पीते हैं।
इस वीडियो में अब्दुल सत्तार, बीड के जिला अधिकारी राधाबिनोद शर्मा से कथित तौर पर यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या वह शराब पीते हैं। बता दें कि यह वाकया उस दौरान का है जब मंत्री अक्टूबर में अत्यधिक बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले के दौरे पर पहुंचे थे।
डीएम ने चाय पीने से किया था मना
सामने आए वीडियो में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार, बीड के जिला अधिकारी राधाबिनोद शर्मा, जिला के अन्य अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों के साथ एक हॉल में बैठे नजर आ रहे हैं। वहां सभी को चाय देने के दौरान, राधाबिनोद शर्मा चाय पीने से मना कर देते हैं। तभी, अब्दुल सत्तार को कथित तौर पर जिलाधिकारी से पूछते हुए सुना जा सकता है, ‘क्या आप शराब पीते हैं?’
डीएम ने दिया जवाब
महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) के पूछने पर डीएम राधाबिनोद शर्मा भी चुप नहीं रहते हैं और उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कभी-कभी वह थोड़ा-बहुत लेते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद अब्दुल सत्तार विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। अब्दुल सत्तार पर निशाना साधते हुए विपक्ष ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि ‘भारी वर्षा निरीक्षण दौरा या शराब की भठ्ठी निरीक्षण यात्रा?’ इसके साथ ही एक कविता भी शेयर किया और लिखा, ‘गम का दौर हो या हो खुशी, समा बांधती है शराब. किसान मरे या करे खुदकुशी, समा बांधती है शराब. एक मशवरा है जनाब के थोड़ी-थोड़ी पिया करो हुई महँगी बहुत ही शराब, कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो.’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…