Gujarat bridge accident : गुजरात के मोरबी में रविवार को पुल गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मोरबी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। इससे पहले उन्होंने कल अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की थी। इस हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने दुख जताया है।

14 नवंबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
मोरबी पुल हादसे का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को सुनवाई के लिए तैयार हो गया। कोर्ट में याचिका दायर कर सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में तत्काल न्यायिक आयोग नियुक्त करने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में राज्य सरकारों को पुराने और जोखिम भरे स्मारकों, पुलों के सर्वेक्षण के लिए समिति बनाने के निर्देश देने की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार नदी में अभी भी शव मिलने की आशंका जताई गयी है। एनडीआरएफ कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना कुमार का कहना है कि नदी के तल में कुछ शवों के फंसे होने की आशंका है। इसलिए हमने आज फिर से खोज व बचाव अभियान शुरू किया है। मोरबी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 135 हो गई है। मोरबी जिला कलेक्टर ने बताया, 14 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिसकी तलाश की जा रही है।
गुजरात में राजकीय शोक का ऐलान
गुजरात में एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मोरबी पुल हादसे के चलते राज्य में बुधवार(कल) को राजकीय शोक की घोषणा की गई है।
बाइडन ने जताया शोक
मोरबी में हुए हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि हमारी संवेदनाएं इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं। बता दें मोरबी हादसे में 134 लोगों की मौत के अलावा 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।