विशेष संवादाता, रायपुर

ईडी के शिकंजे में आ चुके मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी आईएएस समीर बिश्नोई को आखिरकार राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। बता दें पद में रहते हुए उनके द्वारा ऐसे गंभीर कार्य किये गए जिसके चलते ईडी ने उन्हें 14 दिन की रिमांड में लिया था। रिमांड ख़त्म होने के बाद आईएएस बिश्नोई को जेल अभिरक्षा में भेज दिया गया था।

उनकी गिरफ़्तारी और फिर जेल दाखिला के बाद भी राज्य शासन की तरफ से उन्हें दो प्रभार से मुक्त ज़रूर कर दूसरे आईएएस को चार्ज दिया गया। जिसका आदेश विगत सप्ताह सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया था। लेकिन विपक्षी पार्टी भाजपा समेत आईएएस को निलंबित नहीं किये जाने का खासा विरोध था। नियमों का भी हवाला देते हुए बीजेपी नेताओं ने शासन को घेरने की कोशिश किया था। आख़िरकार आईएएस समीर बिश्नोई के निलंबन का एलान कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके लिए अब मुसीबत बढ़ सकती है।