Rozgar Mela: PM मोदी 75 हजार युवाओं को देंगे दिवाली तोहफा, कुछ ही देर में करेंगे 'रोजगार मेला' की शुरुआत
Rozgar Mela: PM मोदी 75 हजार युवाओं को देंगे दिवाली तोहफा, कुछ ही देर में करेंगे 'रोजगार मेला' की शुरुआत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के साथ मेल खाता है, जिन्होंने अपना जीवन ईमानदारी, पारदर्शिता और सार्वजनिक सेवा के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया।


उन्होंने कहा कि बीते आठ वर्षों से हम भय और दबाव से बनी व्यवस्था को बदलने का काम कर रहे हैं। हम नवीनतम तकनीक अपनाकर सुविधाओं में सुधार और आत्मनिर्भरता करके ऐसा कर रहे हैं। प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की वजह से दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा को गलत हाथों में जाने से बचाया गया है। मोदी ने आगे कहा कि घोटालों की गुंजाइश भी खत्म हो गई। आज हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर दे रहे हैं। हमें यह सनिश्चित करने की आवश्यकता है कि भ्रष्टाचार से जुड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही मिशन मोड पर शीघ्रता से खत्म हो।