दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, इसके लिए प्राइवेट दफ्तरों को भी एडवाइजरी जारी की जाएगी। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से राजधानी में गुरुवार से GRAP-4 लागू किया गया है। इसे CQM ने लागू किया है। उसमें कुछ कैटेगरी को छूट दी गयी थी, जिनमें कुछ कार्यो पर से छूट ह ई जा रही है।

दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अलग अलग विभागों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद सरकार ने जरूरी सामान के ट्रकों को छोड़कर बाहर से आने वाले ट्रकों पर रोक लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में छोटे डीजल वाहनों में भी जरूरी सामान को छोड़कर सब पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली के अंदर इस प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए सरकार ने आज 6 सदस्य मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी देखरेख करेगी कि दिल्ली के ये नियम सही से लागू हो।

दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रक होंगे डायवर्ट
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सीएम को पत्र लिख रही है। जिसमें कहा जाएगा कि दिल्ली के चारों तरफ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना है, इसलिए दिल्ली के बॉर्डर पर ही ट्रकों को डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली में 500 पर्यावरण बस सर्विस शुरू करने का आदेश ट्रांसपोर्ट विभाग को दिया गया है। दिल्ली सरकार के अंदर जो वर्कफोर्स है। उनमें से 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। प्राइवेट दफ्तर के लिए भी आदेश जारी किया गया है। उनसे भी नियम फॉलो करने को कहा गया है।

ऑड-ईवन पर फिर से होगा विचार
दिल्ली सरकार राजधानी के RWA के गार्डो को इलेक्ट्रिक हीटर प्रोवाइड कराएगी। प्रदूषण की वजह से बाजार खुलने और बंद होने के समय मे भी बदलाव किया जाएगा। बाजार एसोसिएशन से भी इसे लेकर बात की जाएगी.गोपाल राय ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में एक बार फिर से ऑड-ईवन पर विचार किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने 33 टीमों का गठन किया गया है जो इंडस्ट्री को मोनेटरिंग करेंगे।