Intruder Officer - डिप्टी कलेक्टर 20 हज़ार की घुसखोरी करते पकड़ा गया
Intruder Officer - डिप्टी कलेक्टर 20 हज़ार की घुसखोरी करते पकड़ा गया

टीआरपी डेस्क

छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरियाबंद के डिप्टी कलेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डिप्टी कलेक्टर का नाम करुन डहरिया है और गरियाबंद जनपद सीइओ(डिप्टी कलेक्टर) के पद पर तैनात है।

दरअसल, बोरवेल के बिल पास कराने के नाम पर डिप्टी कलेक्टर करुन डहरिया ने 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी की टीम से की थी। शिकायत के बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू के निदेशक आरिफ शेख ने एसपी पंकज चंद्रा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज सुबह टीम ने कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर को रंगे हाथों धर दबोचा।