Horoscope 14 December 2022 : इन राशि वालों को हो सकती है धन हानि, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल
Horoscope 14 December 2022 : इन राशि वालों को हो सकती है धन हानि, पढ़े मेष से लेकर मीन तक का राशिफल

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। हालांकि शुभ कार्यों में खर्च होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान पर भी ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से करीब-करीब शुभ होगा।

वृषभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अप्रत्‍याशित रूप से धन लाभ हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है।

मिथुन-कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। संतान और प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है।

कर्क-भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

सिंह-किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बहुत बचकर पार करें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापार लगभग ठीक है।

कन्‍या-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। शादी तय हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से अच्‍छा समय है। नौकरी की दृष्‍ट‍ि से अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है।

तुला-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान पहले से बेहतर है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। व्‍यापार आपका लगभग ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा है। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ मिलेगा। भाई-बहन कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी का निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब कुछ अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से भी शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।