जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित बच्चों को अब MBBS-BDS में मिलेगा आरक्षण

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल इंट्रेंस एग्जामिनेशन ने बड़ी राहत देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए रास्ता खोल दी है। अब घाटी में आतंकवाद से प्रभावित बच्चों को एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन के लिए आरक्षण मिलेगा । इसके लिए जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल इंट्रेंस एग्जामिनेशन ने आदेश जारी किया है । आदेश के मुताबिक, राज्य में एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर आतंकवाद से प्रभावित छात्र-छात्राओं को केंद्रीय पूल सिस्टम के हिसाब से आरक्षण मिलेगा ।


आदेश के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों से अनाथ हुए या पीड़ित बच्चे एमबीबीएस और बीडीएस कॉलेजों में प्रवेश के लिए आरक्षण का लाभ उठाने के पात्र होंगे । आरक्षण का फायदा उठाने के लिए आतंकवाद से प्रभावित छात्रों को कम से कम मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने की आवश्यकता होगी । इसके अलावा उन्हें कोटा के लिए अलग से आवेदन करना होगा । आवेदन करने वालों में से मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा । मौजूदा शैक्षणिक वर्ष के लिए सेंट्रल पूल के तहत आवेदन 11 नवंबर से शुरू होंगे ।