wall of corruption - बिना निविदा तेलीबांधा में ठेका कार्य का बीजेपी ने किया नामकरण
wall of corruption - बिना निविदा तेलीबांधा में ठेका कार्य का बीजेपी ने किया नामकरण

विशेष संवादाता, रायपुर

तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक बिना टेंडर के करोड़ों का काम कर भ्रष्टाचार की मिसाल कायम करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन दीवार को दिया नाम… भ्रष्टाचार की दीवार ! वॉल ऑफ़ करप्शन के सामने पहुंचकर भाजपाइयों ने नारेबाजी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और समर्थक तेलीबांधा से वीआईपी रोड के बिच डिवाइडर में किया गए 2 करोड़ के बेजा सौन्दर्यीयकरण को अवैध, भ्रष्टाचार की मिसाल बताया है।

बता दें कि स्मार्ट सिटी के फंड का बेजा दुरूपयोग वैसे तो रायपुर के सभी वार्डों में सुना जा रहा है, लेकिन नेशनल हाई वे में किये गए 2 करोड़ रूपये के कथित कार्यों को बिना टेंडर ही करवा लिया गया है। करीबन 80 फीसदी वर्क हो चुका और सिर्फ 20 प्रतिशत कार्य बाकि है। ऐसे में अब टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के आरोप प्रत्यारोप के बाद घोटाले से पर्दा उठा है।

बताते हैं कि स्मार्ट सिटी फंड की बात कर महापौर इससे पल्ला झाड़ चुके हैं। इसी तरह निगम कमिश्नर मयंक ने दो टूक कह दिया है कि अज्ञात ठेकेदार का धन्यवाद जिसने बिना टेंडर काम कर दिया, लेकिन उस ठेकेदार को एक रूपये का भी भुगतान नहीं किया जायेगा। स्मार्ट सिटी ने और भी कई वार्डों में दो-दो करोड़ सौन्दर्यीयकरण के नाम पर दिया है। अगर निष्पक्ष जांच होगी तो बड़ा घोटाला सामने आएगा।