Horoscope 16 December 2022 : इन राशि के लोगो को बहुत बचकर समय पार करने जरुरत, पढ़ें अपना राशिफल
Horoscope 16 December 2022 : इन राशि के लोगो को बहुत बचकर समय पार करने जरुरत, पढ़ें अपना राशिफल

टीआरपी डेस्क।12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष-धन का आगमन बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम, संतान की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलेगा।

वृषभ-आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। सुकुमारता बढ़ेगी। समाज में सराहे जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिखाई दे रहा है।

मिथुन-सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, खर्च की अधिकता, अज्ञात भय, मानसिक स्थिति को लेकर थोड़ी समस्‍या रहेगी। प्रेम संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा।

कर्क-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। समाचार के माध्‍यम से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार आपका अच्‍छा चलेगा।

सिंह-राजनीतिक लाभ मिलेगा। पिता का साथ होगा। कोर्ट-कचहरी में अच्‍छी स्थिति रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा।

कन्‍या-व्‍यापार और यात्रा में लाभ होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है।

तुला-अभी भी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। जोखिम न लें। वाहन तेज न चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान अच्‍छा है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा।

वृश्चिक-जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान और व्‍यापार अच्‍छा है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है।

धनु-शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा रहेगा।

मकर-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। बच्चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार अच्‍छा चलता रहेगा।

कुंभ-यदि भूमि-भवन वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं तो अनुकूल समय है। आगे बढ़ें। अच्‍छा होगा। गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम-संतान-व्‍यापार अच्‍छा है।

मीन-किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है।