भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर Shaktikanta Das ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर के लिए महंगाई का आंकड़ा 7 फीसदी से कम रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार दोनों महंगाई की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत के समग्र मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल लचीले बने हुए हैं। केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि भारत के कुल माइक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल्स वैश्विक उतार-चढ़ाव के बीच मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों सरकार और Reserve Bank महंगाई की चुनौती से प्रभावी तरीके के साथ निपट रहे हैं।

इस साल 7% रहेगी देश की आर्थिक ग्रोथ: गवर्नर दास
देश की आर्थिक ग्रोथ पर बोलते हुए दास ने कहा कि घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि इस साल भारत की आर्थिक ग्रोथ सात फीसदी रहेगी। आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि भारत मौजूदा साल में करीब 6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगा। और यह भारत को दुनिया में सबसे तेजी के ग्रोथ करती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच लाकर रखता है।