नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आप नेता विजय नायर और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत से दोनों की हिरासत की मांग करेगा।
कौन हैं विजय नायर?
विजय नायर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ है। आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े रहे हैं। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि विजय नायर के जरिए एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली गई थी।
इससे पहले हुई थी अन्य गिरफ्तारियां
ईडी ने इससे पहले शराब कंपनी इंडोस्पिरिट के प्रमोटर समीर महंदरू, शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड के महाप्रबंधक बेनॉय बाबू और अरबिंदो फार्मा के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमोटर पी सरथ चंद्र रेड्डी को गिरफ्तार किया था। एजेंसी इस मामले में अब तक 169 तलाशी अभियान चला चुकी है।
आप ने किया था गिरफ्तारी का विरोध
विजय नायर की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि नायर का शराब नीति से कोई लेना-देना नहीं है। आप ने नायर को मीडिया रणनीतिकार बताया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…