नशीली दवा

बिलासपुर। SSP को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवकों से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया।

जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक मुखबिर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई कि मिनीबस्ती निवासी सौखी लाल यादव व बंटी गहरवार द्वारा नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही है, और इनके द्वारा नशीली दवाइयों को आवास पारा सैदा, थाना सकरी स्थित सौखी लाल यादव के घर में डम्प करके रखा गया है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ACCU प्रभारी को रेड कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी सौखी लाल यादव पिता रामभरोस यादव, उम्र 29 साल, निवासी मिनीबस्ती जरहाभाटा के कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन कुल 1400 नग ऐमपुल, एविल वायल कुल 300 नग कीमती 49,500 बरामद किया गया। इसके बाद मामले को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सकरी के सुपुर्द किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर