
विशेष संवादाता, रायपुर
रायपुर के प्रियदर्शनी नगर स्थित मातृ -पितृ छाया अपार्टमेंट के सामने खड़ी एक बड़ी सी गाड़ी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। यह कोई मामूली हेवी मोटर नहीं बाल्कि विधायक केशकाल संत राम नेताम की है। अनुसूचित जनजाति जिला केशकाल की जनता के लिए सर्वसुविधायुक्त इस वैन में दूरस्थ गांवों में बसे लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए विधायक संत राम जाते हैं। इन शॉर्ट आपकी सर्कार आप के द्वार टाइप के विचार से एमएलए केशकाल इसपर अपना दफ्तर चलते हैं।

हालांकि विधायक और उनका चलित कार्यालय पिछले 5 दिनों से रायपुर के प्रियदर्शनी नगर में ही है। लोग उत्सुकता के साथ अनबुझे सवाल लिए इसे देखते हैं। जिन्हें उत्सुकता हैं वो यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि जब विधायक और उनका चलित कार्यालय राजधानी में है तो क्षेत्र की जनता की समस्या कौन सुन रहा। वहीँ सवाल यह है कि 5 दिन पहले केशकाल से चलकर आई मोबाइल वैन क्यों कॉलोनी की सड़क जाम किये कड़ी है। चलित विधायक कार्यालय के विषय में पता चला साफ है कि सर्विसिंग के लिए था पर अब तक कंपनी वालों ने समय नहीं दिया।