श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही। सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के दौरान श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेसिस्टेंस फ्रंट के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद की गई है।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को साजो-सामान मुहैया कराते थे।


श्रीनगर पुलिस के एक ट्वीट में कहा, ‘टीआरएफ के आतंकवादियों के चार सहयोगियों को श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये चारों श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे और टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों को साजो-सामान मुहैया कराते थे। इसके पास से विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकवादियों के खिलाफ आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।