दुर्ग। छत्तीसगढ़ में लूट, हत्या और चाकूबाजी से जुड़ी क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन बदमाश किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। इसी बीच प्रदेश से एक और वारदात को अंजाम दिए जाने की खबर सामने आई है। दरअसल खबर मिली है की यहां एक पुलिस जवान के साथ मारपीट की गई है।

गौरतलब है कि डायल 112 में ड्यूटी कर रहे एक जवान को कॉल आया, जिसके बाद जवान घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जवान के साथ मारपीट करने वालों में डायल 112 पर कॉल करने वाला व्यक्ति उसकी पत्नी और भाई शामिल है। आरक्षक शकील खान ने इस घटना की शिकायत दर्ज करवाई है। यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र है।